Qissa Cricket Ka : When Kapil Dev Smashed Four Sixes in a row against England in Test|वनइंडिया हिंदी

2020-07-31 100

Kapil Dev hit an astonishing four consecutive sixes to ensure that India avoided a follow-on in the first Test against England at Lord’s.After sweeping the ODI series, India contested in a three-match Test series against the hosts, and they got off to a miserable start. England, asked to bat first, posted a massive 633 in the first innings on the back a magnificent triple-century by their captain Graham Gooch. Allan Lamb and Robin Smith scored centuries to ensure that the possibility of an Indian victory was minimal.


कपिल देव, भारतीय इतिहास के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर और महान कप्तान. कपिल देव की गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में की जाती है. इसके पीछे की वजह उनका विश्वकप जिताना है. कपिल देव की अगुवाई में भारत ने विश्वकप जीता था और इसके बाद इस देश में क्रिकेट की क्रान्ति शुरू हुई. अपने करियर के दौरान कपिल पाजी ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये और अपने दम पर भारत को कई मैच भी जिताए. रिकॉर्ड से याद आता है कि कपिल देव दुनिया के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे. इसके बाद से तीन-चार और बल्लेबाजों ने ये कारनामा जरूर किया है. पर कपिल पाजी सबसे पहले थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे.

#KapilDev #TeamIndia #England